मोहम्मद शमी से शादी करने के लिए तैयार हुई ये हीरोइन, रखी ये शर्त
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 November 2023 10:42 AM
भारतीय टीम के घातक गेंदबाज शमी के शानदार प्रदर्शन के उन्हें शादी के प्रपोजल मिलने शुरु हो गए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 का खुमार पूरी दुनिया पर इस चढ़ा हुआ है। हर कोई अपने तरीके से टीम इंडिया को स्पोर्ट कर रहा है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत लगातार 8 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। हिटमैन रोहित शर्मा-विराट कोहली के अलावा मोहम्मद शमी ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। भारतीय टीम के घातक गेंदबाज शमी के शानदार प्रदर्शन के उन्हें शादी के प्रपोजल मिलने शुरु हो गए हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है।
मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं
आपको बता दें कि, भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्रपोज किया है उनका नाम पायल घोष है। अभिनेत्री पायल घोष ने स्टार गेंदबाज शमी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रपोज किया है। अभिनेत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, शमी तुम अपना अंग्रेजी सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं। हाल में जब भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को हराया था। इस दिन शामी का कमाल का प्रदर्शन भी देखने को मिला था।
मैं चाहती हूं कि आप हीरो बनें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने एक और ट्वीट किया है, जो भी भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए है। अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, मोहम्मद शमी सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आप मुझसे किस तरह का नैतिक समर्थन चाहते हैं। हमें पहले फाइनल में जगह बनानी है और मैं चाहती हूं कि, आप हीरो बनें। आपको बता दें कि, अभिनेत्री पायल घोष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं।