दो बार हारे नेता को कांग्रेस नहीं बनाएगी उम्मीदवार? पीसीसी चीफ ने दो टूक में साफ कर दी तस्वीर
By: Ramakant Shukla | Created At: 03 September 2023 01:25 PM
जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है। लेकिन इस बीच कांग्रेस उम्मीदवारों की टिकट को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है।

जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आती है, वैसे-वैसे नेताओं और सियासी दलों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में सरगर्मी बढ़ रही है। नेता और सियासी दल जनता के दरबार में अपनी उपलब्धियां बताने और विरोध पक्ष की खामियां गिनाने में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर उम्मीदवारों के दिल की धड़कनें भी बढ़ती जा रही है। लेकिन इस बीच कांग्रेस उम्मीदवारों की टिकट को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है।
दो बार हारे नेता को कांग्रेस नहीं बनाएगी उम्मीदवार?
कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि टिकिट को लेकर सबसे चर्चा हो रही है। सबके काम करने का तरीका अलग अलग है। सबसे हम सबसे चर्चा कर आगे बढ़ेंगे। वहीं, उन्होंने लगातार दो बार से हारे प्रत्याशियों की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि सभी विषय पर चर्चा करके हम आगे बढ़ेंगे।
दूसरी ओर पीसीसी कार्यालय में आज भी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग कल 14 घंटे बैठकर स्क्रीनिंग का प्रोसेस किया है। ज़िला अध्यक्ष ,प्रभारी और ज़मीनी कार्यकर्ता के साथ चर्चा हुई और सुझाव लिए हैं, जो कांग्रेस झंडा उठाकर चलता उसके राय से टिकट बांटा जाएगा। बहुत सारे सुझाव हमारे पास है। बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाए, जिताऊ उम्मीदवार को ही दिया टिकट जाएगा। राहुल गांधी का निर्देश है कि महिला, युवा अलग अलग जातियों के लोगों मौका नहीं मिला है, अब उन सभी को टिकट दिया जाएगा। सभी तरह के लोग सूची में दिखाई देंगे।