मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और नदी-नाले उफान पर हैं।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और नदी-नाले उफान पर हैं। कई जिलों में आज तेज बारिश की वजह से स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन,हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, बालाघाट, सिवनी सहित कई जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित। आज भी अगले 24 घंटे तक प्रदेश में बारिश का हाई अलर्ट।
रेड अलर्ट वाले जिले
छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन जिले में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट वाले जिले।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ,धार,इंदौर, रतलाम, उज्जैन,देवास,शाजापुर,आगर,मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी।
येलो अलर्ट वाले जिले
रीवा, सिंगरौली, सीधी,सतना,अनूपपुर, शहडोल,उमरिया,डिंडौरी,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया,भिंड,मुरैना, श्योपुरकला में गरज चमक के साथ बारिश।