H

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में 70KM तक की रफ्तार से चली आंधी, आज इन 12 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

By: payal trivedi | Created At: 08 June 2024 04:37 AM


जयपुर सहित राजस्थान के तमाम जिलों में सुबह-सुबह तेज आंधी चली। आसमान में धूल के गुबार छा गए। तेज हवाओं ने राहगीरों को परेशान भी किया।

bannerAds Img
Jaipur: जयपुर सहित राजस्थान के तमाम जिलों (Rajasthan Weather Update) में सुबह-सुबह तेज आंधी चली। आसमान में धूल के गुबार छा गए। तेज हवाओं ने राहगीरों को परेशान भी किया। बीकानेर, चूरू में हवा की रफ्तार 70 तो जयपुर में 48KM प्रति घंटा दर्ज हुई। शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश चलने का अलर्ट जारी किया है। 9, 10 और 11 जून को भी कुछ जिलों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। आज जयपुर, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी और अजमेर के कुछ हिस्सों में सुबह से बादल छाए हैं। इन जिलों में तेज हवा चल रही है। इससे पहले शुक्रवार को भी इनमें से अधिकांश जिलों में धूलभरी आंधी चली और कुछ स्थानों पर बारिश हुई।

जैसलमेर में गिरे ओले

झुंझुनूं के पिलानी में शुक्रवार दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। यहां एक इंच (24.5MM) बरसात दर्ज हुई। सीकर के फतेहपुर में भी 4MM बारिश हुई। उदयपुर, भीलवाड़ा, समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। साथ ही जैसलमेर में ओले भी गिरे।

जयपुर में कैसा रहा मौसम?

राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात (Rajasthan Weather Update) से तेज धूलभरी हवा चल रही है। जयपुर के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर इन हवा की गति करीब 48KM प्रति घंटा दर्ज हुई। शनिवार सुबह भी तेज हवा चली। इससे मौसम में ठंडक घुल गई।। कल भी जयपुर में दोपहर से मौसम में हुए बदलाव के बाद देर शाम तक आसमान में धूल के गुबार रहे। फागी रोड पर मुहाना, सायपुरा, शिकारपुरा समेत कई जगहों पर दिन में तूफानी बारिश हुई थी, जिससे तापमान में गिरावट हुई।

आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

- मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से आज गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर और अजमेर में तेज धूलभरी आंधी चलने, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है।

- 9 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, उदयपुर, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में आंधी-बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

- 10 और 11 जून को उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।