H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सीएम शिवराज ने कहा, फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर दी जाएगी राहत राशि

By: Richa Gupta | Created At: 16 September 2023 08:58 AM


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे प्रदेश में लगभग अच्छी बारिश हो रही है। बारिश की कमी समाप्ति की तरफ है। महाकाल भगवान को अच्छी बारिश के लिए मैं प्रणाम करता हूं।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूरे प्रदेश में लगभग अच्छी बारिश हो रही है। बारिश की कमी समाप्ति की तरफ है। महाकाल भगवान को अच्छी बारिश के लिए मैं प्रणाम करता हूं। साथ ही अतिवृष्टि से सतर्क रहना होगा। फसलों को थोड़ा नुकसान हुआ है। इसका आकलन करके सर्वे कराया जाए। आरबीसी 6-4 के अंतर्गत तहत किसानों को राहत की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार से वीसी के द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स-कमिश्नर्स को संबोधित किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री उमाकांत उमराव तथा जिलों के कलेक्टर्स-कमिश्नर्स वर्चुअली शामिल हुए।

लाड़ली बहनों का पंजीयन होगा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गईं लाड़ली बहनों को आवास स्वीकृत किया जायेगा। इसके लिए लाड़ली बहनों का पंजीयन होगा। योजना से संबंधित फॉर्म जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जायेंगे। दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित करके जमा करना होगा। इस योजना का 17 सितम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से शुभारंभ किया जायेगा।

Read More: ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी, 24 नए मरीज आए सामने