H

जयंत चौधरी चले अखिलेश की राह! इन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में, बुलाई अहम बैठक

By: Ramakant Shukla | Created At: 12 November 2023 09:07 AM


अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है। जिसके मद्देनजर देशभर की राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने भी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए 12 सीटों पर अपनी पकड़ बनानी मजबूत कर दी है। दरअसल राष्ट्रीय लोक दल ने पांच दिसंबर को लखनऊ में अपने बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे।

banner
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है। जिसके मद्देनजर देशभर की राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने भी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए 12 सीटों पर अपनी पकड़ बनानी मजबूत कर दी है। दरअसल राष्ट्रीय लोक दल ने पांच दिसंबर को लखनऊ में अपने बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी करेंगे। वर्तमान में देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है। इस बीच लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराने के लिए बने विपक्षियों के इंडिया गठबंधन में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार देखने को मिली। फिलहाल अब लोकसभा चुनाव को लेकर आरएलडी ने अपनी कमर कस ली है और उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है।

5 दिसंबर को बुलाई बैठक

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 5 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। आरएलडी की इस बैठक में पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, क्षेत्रीय, मंडल और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। इस दौरान पार्टी इंडिया गठंबधन के साथ अपने सीटों के बंटवारे को लेकर रणनीति बनाएगी।

12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के अनुसार वह उत्तर प्रदेश में तकरीबन 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। उनका कहना है कि इन सीटों पर उनकी पार्टी की काफी अच्छी पकड़ है। रामाशीष राय के अनुसार उनकी पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की देवरिया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर काफी अच्छी पकड़ है। जहां पर वह इंडिया गठबंधन के साथ एनडीए गठबंधन को काफी कड़ी टक्कर दे सकते हैं।