H

हरदा हादसे पर केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

By: Ramakant Shukla | Created At: 06 February 2024 11:33 AM


हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं राज्य सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

bannerAds Img
हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह लगी आग ने शहर में भयानक तबाही फैलाई है। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं राज्य सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की मदद

प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

4 लाख मुआवजे की घोषणा

एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव ने भी मुआवजे का एलान किया हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख रुपये दिए जाने, जबकि घायलों को निशुल्क इलाज मुहैया कराये जाने की बात कही हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूरे हादसे के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने पूरे हादसे पर दुख जताते हुए कहा हैं कि बचाव और राहत कार्य में प्रशासन जुटा हुआ हैं। रेस्क्यू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही हैं।