H

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 10 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, इस स्पीड से हवा चलने की संभावना

By: payal trivedi | Created At: 30 March 2024 07:37 AM


राजस्थान के 10 जिलों में आज भी आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। इससे तापमान में भी दो डिग्री तक की कमी आ सकती है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान के 10 जिलों में आज भी आंधी, बारिश (Rajasthan Weather Update) और ओले गिरने का अलर्ट है। इससे तापमान में भी दो डिग्री तक की कमी आ सकती है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार शाम गंगानगर, अलवर व झुंझुनूं के कई इलाकों में बादल छाए रहे। तेज हवा के साथ बारिश हुई, ओले गिरे। बारिश की वजह से श्रीगंगानगर में फसलों को नुकसान हुआ है।

कई इलाकों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान के कई इलाकों में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ओले भी गिर सकते हैं। बारिश और ओले के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

इस स्पीड से चल सकती है हवा

इन जिलों में 30 से 50 किलोमीटर की स्पीड (Rajasthan Weather Update) तक हवा चल सकती है। आने वाले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है। इससे अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाएगा।

फसलों को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में शुक्रवार रात तेज हवा के साथ बरसात हुई। यह बरसात लगभग आधे घंटे तक चली। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। खेतों में सरसों की पकी हुई फसल कट कर रखी हुई है, बारिश के कारण फसल के खराब होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं, खेतों में खड़ी हुई गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी हवा के कारण गिर गई है।