H

फिर 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा: इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैन ने 600 सिक्स पूरे कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 June 2024 05:31 AM


रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने टी20 में 4000 रन 1860 गेंदों पर पूरे किए हैं।

bannerAds Img
IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ ही। आयरलैंड टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में मैच जीता। टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए 97 रन का आसान लक्ष्य मिला था और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के दौरान 3 छक्के लगाते हुए इतिहास भी रच दिया। रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 4000 रन भी पूरे किए और वो टी20 में सबसे कम गेंदों पर 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने पूरे किए 600 छक्के

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड टीम के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैन ने 600 छक्के पूरे कर लिए। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में तीनों प्रारूपों को मिलकर 600 छक्के पूरे कर लिए। रोहित ने ये कमाल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 473वें मैच में पूरे किए। बता दें कि, आयरलैंड टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली और रिटायर हर्ट हुए।

हिटमैन ने तोड़ा कोहली का ये रिकॉर्ड

दिग्गज ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने टी20 में 4000 रन 1860 गेंदों पर पूरे किए और भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको बता दें कि, विराट कोहली ने अपने 4000 रन 2900 गेंदों पर पूरे किए थे। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ये कमाल 3079 गेंदों पर किया था।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे कम गेंदों पर 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

2860 – रोहित शर्मा

2900 – विराट कोहली

3079 – बाबर आजम