BRS नेत्री के. कविता का कांग्रेस पर हमला, बोलीं- राहुल गांधी ‘अप्रासंगिक’
के कविता ने दावा किया कि, काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी का प्रभावशाली तरीके से मुकाबला नहीं कर सकते।
BRS की दिग्गज नेता और विधान परिषद की सदस्य (MLC) के कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है। BRS नेता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘अप्रासंगिक नेता’ करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर से उनका ( राहुल गांधी ) कोई मुकाबला नहीं है।
खड़गे के बयान पर कविता का पलटवार
कविता ने एक बैठक में कहा कि, जब बात रोजगार के मौके देने, प्रति व्यक्ति आय, सांप्रदायिक सद्भाव, कृषि उत्पादन, महिला विकास और निवेश आकर्षित करने की हो तो तेलंगाना की गिनती भारत के अव्वल प्रदेशों में होती है। वहीं आगे BRS नेत्री ने कहा कि, हाल में यहां मल्लिकार्जुन खड़गे आए थे और उन्होंने कहा था कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे पोडु भूमि के लिए पट्टे जारी करेंगे। हमने पहले ही ऐसा कर दिया है। क्या वे पहले से जानकारी नहीं रखते।
राष्ट्रीय स्तर पर BRS कांग्रेस का विकल्प बन गई है
कविता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं कांग्रेस नेताओं से कहती हूं कि, आपके राहुल गांधी अप्रासंगिक नेता हैं। वह KCR की रफ्तार का मुकाबला नहीं कर सकते।
विधान परिषद की सदस्य (MLC) के कविता ने इस बैठक में दावा किया कि, काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी का प्रभावशाली तरीके से मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर BRS कांग्रेस का विकल्प बन गई है।
महिला आरक्षण बिल कहां है
BRS नेत्री ने कहा कि, मैं 16 और 17 सितंबर को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए यहां आ रहे। मैं गांधी परिवार से पूछना चाहती हूं कि, क्या जो वादे वे तेलंगाना में कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में क्रियान्वित किया गया है। कविता यही नहीं रुकी आगे कहा कि, मैं सोनिया गांधी मैडम और राहुल गांधी से पूछ रही हूं। मुझे जवाब दीजिए। महिला आरक्षण बिल कहां है। आप पहले इसका जवाब दीजिए फिर तेलंगाना आइए।