H

CG UPDATE : बीजापुर के कोरचोली जगलों में जवानों ने की सर्चिंग मिले 3 और शव, अब कुल मारे गए नक्सलियों की सख्या हुई 13

By: Shivani Hasti | Created At: 03 April 2024 06:39 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में मंगलवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमे अगर अभी के ताजा अपडेट की बात करे तो कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए है। बीजापुर के कोरचोली के जगलों में हुए मुठभेड़ में पहले जहा 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही थी। वही अभी ताज़ा अपडेट के अनुसार आज सुबह ही सर्चिंग के बाद जवानो ने नक्सलियों के और तीन शव बरामद किए है। हालांकि पूरी मुठभेड़ अब ख़त्म हो चूकी है लेकिन करीबन 18 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। कल सुबह से ही लगातार DRG,CRPF कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिनभर चली थी मुठभेड़।

Read More: CG NEWS : पुलिस मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव के पास AK 47, LMG हथियार बरामद।

नक्सलियों के पास ऑटोमेटिक हथियार के पाए जाने पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, इस तरह के आधुनिक हथियार कौन मुहैया करा रहा है इसकी जांच की जानी चाहिए। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सल विरोधयान तेज हो गया है। जिसके चलते लगातार नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ में नक्सलियों को ढेर किया जा रहा है। बीते दिन सोमवार को भी नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में जवानों के साथ मुठभेड़ में नक्सली मारे गए थे।