H

सीएम डॉ मोहन यादव ने किए पशुपतिनाथ जी के दर्शन

By: Richa Gupta | Created At: 08 May 2024 09:32 AM


लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान समाप्त हो गया है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। बीजेपी अब चौथे चरण की तैयारी में जुट गई है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान समाप्त हो गया है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। बीजेपी अब चौथे चरण की तैयारी में जुट गई है। मध्य प्रदेश में भी 8 सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र भी शामिल है। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मंदसौर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। जहां से मुख्यमंत्री विधानसभा गरोठ में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा हो

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”शिव रूद्र हैं, आशुतोष हैं; देवाधिदेव, अनादि, त्रिकालदर्शी, अनंत शिव हैं; जीवन शिव हैं…” उन्होंने आगे कहा, ”आज मंदसौर स्थित अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भोलेनाथ की कृपा सभी पर अनवरत बरसती रहे, प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा हो, मानवता का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।