H

लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष

By: Richa Gupta | Created At: 29 January 2024 04:16 AM


लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी हैं। ऐसे में पार्टी को मजबूत करने में युवा तिकड़ी जुट चुकी हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग वॉर बैठक करेंगे प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी हैं। ऐसे में पार्टी को मजबूत करने में युवा तिकड़ी जुट चुकी हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग वॉर बैठक करेंगे प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष। जिले में जाकर तीनों नेता करेंगे स्थानीय नेतृत्व के साथ बैठक। तीन फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे तीनों नेता। कार्यकर्ता में उत्साह बढ़ाने और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

4 फरवरी को इन जिलों में होगी बैठक

4 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समिति की बैठक करेंगे। ग्वालियर में 4 फरवरी को ही गुना, भिंड, मुरैना लोकसभा की पदाधिकारियो की अलग-अलग करेंगे बैठक। 5 फरवरी को उज्जैन में पहुंचकर उज्जैन, मंदसौर,रतलाम, धार, इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

भोपाल संभाग में होगी बैठक

6 फरवरी को भोपाल संभाग की बैठक लेंगे। जिसमें होशंगाबाद, बैतूल,राजगढ़ विदिशा लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा प्रभारी, शहर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी,विधायक और संगठन के पदाधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश।