पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के पास भविष्य का सोचने की क्षमता नहीं बची है
By: Richa Gupta | Created At: 08 November 2023 05:09 PM
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के देखते हुए पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। दमोह में भारी जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुना में चुनावी रैली की।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के देखते हुए पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। दमोह में भारी जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुना में चुनावी रैली की। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य का सोचने की क्षमता नहीं बची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो आज से युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए।
MP के विकास ने असली तेजी पकड़ी है
गुना में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं। एक इंजन केंद्र का और एक इंजन भाजपा की राज्य सरकार का मतलब एमपी का तेजी से डबल विकास। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है, लेकिन आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद MP के विकास ने असली तेजी पकड़ी है।
पूरे विश्व में आज भारत का परचम लहरा रहा
प्रधानमंत्री ने देश की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरा देश एक बार फिर मोदी सरकार कह रहा है। दमोह की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से पूरे विश्व में आज भारत का परचम लहरा रहा है। जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा।
मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की एक गाथा- बुंदेले हर बोलो, हम बचपन में सुनते थे और एक गाथा आज हम दुनिया को सुना रहे हैं। भारत का ये गौरवगान आज संभव न हो पाता, अगर MP का इतना आशीर्वाद मुझपर न होता। मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है। आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है।
कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी
देश से गरीबी खत्म करने के नाम पर कांग्रेस का झूठ सामने लाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने सालों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही। कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी।