वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स की टीम को 160 रनों की बड़ी मात देते हुए 9वें मुकाबले में भी जीत हासिल की। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में सर रवींद्र जडेजा ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। जडेजा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल किए और इसी के साथ उन्होंने 2 पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले और युवराज सिंह का वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने जडेजा
वनडे वर्ल्ड कप के 1 संस्करण में बतौर भारतीय स्पिन गेंदबाज अब सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड सर रवींद्र जडेजा के नाम पर दर्ज हो गया है। बता दें कि, जडेजा अब तक इस मेगा इवेंट में 9 मैचों में कुल 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। जडेजा ने इसी के साथ अनिल कुंबले और युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल अनिल कुंबले ने साल 1996 के वर्ल्ड कप में 15 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं युवराज सिंह ने भी साल 2011 के वर्ल्ड कप में कुल 15 विकेट चटकाए थे।
World Cup के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
रवींद्र जड़ेजा (2023) - 16 विकेट
अनिल कुंबले (1996) - 15 विकेट
युवराज सिंह (2011) - 15 विकेट
कुलदीप यादव (2023) - 14 विकेट
मनिंदर सिंह (1987) - 14 विकेट