H

'BJD अपने विजन के साथ आगे बढ़ेगी...', सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद क्या बोले वीके पांडियन?

By: Ramakant Shukla | Created At: 09 June 2024 12:06 PM


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ओडिशा में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिल रहा है। नवीन पटनायक के सहयोगी वीके पांडियन ने रविवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। नवीन पटनायक की बीजेडी को ओडिशा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

bannerAds Img
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ओडिशा में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिल रहा है। नवीन पटनायक के सहयोगी वीके पांडियन ने रविवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। नवीन पटनायक की बीजेडी को ओडिशा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद वीके पांडियन ने कहा, 'अब, मैं जानबूझकर खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला कर रहा हूं. अगर मैंने इस सफर में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे माफ करें.'

पार्टी को लेकर क्या बोले पांडियन?

बीजेडी के भविष्य के सवाल पर पांडियन ने कहा कि पार्टी के लिए कोई समस्या नहीं है, बीजेडी अपने विजन के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत ही साधारण परिवार और एक छोटे से गांव से आता हूं। बचपन से मेरा सपना आईएएस में शामिल होकर लोगों की सेवा करना था. भगवान जगन्नाथ ने इसे पूरा किया. केंद्रपाड़ा से मेरे परिवार की वजह से मैं ओडिशा आया, जिस दिन से मैंने ओडिशा की धरती पर पैर रखा, मुझे ओडिशा के लोगों से अपार प्यार और सम्मान मिला है. मैंने लोगों के लिए बहुत मेहनत करने की कोशिश की है. 12 साल पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय में शामिल हुए पांडियन ने नवीन पटनायक के लिए काम करना 'सम्मान' बताया.