H

फिल्म अभिनेता गोविंदा जन्माष्टमी मनाने पहुंचे भोपाल, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हुए शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 08 September 2023 04:08 AM


राजधानी भोपाल में मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। नेहरु नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा भी भोपाल पहुंचे।

bannerAds Img
जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को पूरे मध्य प्रदेश में उत्साह से मनाया गया। भोपाल सहित सभी जिलों में मंदिरों में पर्व को लेकर धूम मची हुई थी। सीएम हाऊस में भी जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक से बढ़कर एक सुमधुर भजन गाए। कार्यक्रम के दौरान पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद रहे। इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।

जय कन्हैयालाल की के स्वर गूंजें

मंदिरों में आकर्षक राधा-कृष्ण की झांकी सजाई गई है। 12 बजे ही मंदिरों में आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल की के स्वर गूंजने लगें। इससे पहले मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए। राजधानी भोपाल में मटकी फोड़ का आयोजन हुआ। नेहरु नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा भी भोपाल पहुंचे। वहीं आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम विधायक पीसी शर्मा द्वारा कराया गया. प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाली टीम को विधायक शर्मा द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

गोविंदा मुंबई से पहुंचे भोपाल

बता दें कि जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होने फिल्म अभिनेता गोविंदा मुंबई से पहुंचे भोपाल। एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचे मुंबई से राजा भोज एयरपोर्ट। एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेता गोविंदा का मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया स्वागत कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा गोविंद को लेकर एयरपोर्ट से हुए रवाना। दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक पीसी शर्मा ने मटकी फोड़ का आयोजन किया।