H

CG NEWS : भाजपा सरकार करेगी महतारी सदन तैयार, महिलाओं के लिए यह सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

By: Shivani Hasti | Created At: 30 May 2024 11:01 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दरमियान भाजपा ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की मोदी गारंटी दी थी जो आज प्रदेश में लागू है..महिलाओं को अब रोजगार दिलाने और काम काज का अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार अलग अलग गांव में महतारी सदन का निर्माण करने की योजना तैयार कर रही है..मगर महतारी सदन बनने से पहले ही राजनीति में गरमाहट आ गई है..महतारी सदन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे हैं.. देखिए एक रिपोर्ट.. महतारी सदन बनने के पहले चरण में प्रदेश के 146 ब्लॉक में 10 महतारी सदन बनाए जाएंगे.. लगभग 1460 महतारी सदन बनाने में विभाग काम कर रहा है..5 साल में सरकार सभी ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन बनाएगी..इसलिए महतारी सदन बनाने में पंचायतों को बड़ी प्राथमिकता दी जाएगी..महतारी सदन पर आज छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर कार्टून जारी करते हुए विष्णु के सुशासन की सराहना की और महिलाओं को रोजगार देने की बात कही है..

कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने महतारी सदन बनाने पर कहा कि प्रदेश भर में महिलाओं की ओर से इस संबंध में मांग की गई थी.. महतारी सदन महिलाओं के उठने बैठने एकत्रित होने की जगह होगा और महिलाएं अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकेंगी.. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास सरकार करेगी.. छत्तीसगढ़ भाजपा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के महतारी सदन के विजन पर विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है..कांग्रेस ने सरकार पर नकल करने का आरोप लगा दिया है..दरहसल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने मामले पर तंज कसते हुए सरकार के कलेवर बदलने का आरोप लगाया है..धनेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया.. कांग्रेस शासन काल में बेरोजगारी भत्ता, गौठान और रीपा की योजना चल रही थी जिसमें अब रोक लगा दी गई है.. वही गोधन योजना और गौठान योजना को लेकर सरकार गौ अभ्यारण्य योजना तैयार कर रही है.. सरकार आनन-फानन में कलेवर बदलकर इन योजनाओं को लाने वाली है.. सरकार चाहती तो संचालित योजनाओं में बदलाव कर सकती थी.. सरकार से धनेंद्र साहू ने सवाल भी पूछे और कहा कि महतारी सदन की रूपरेखा क्या होगी.. केवल नाम बदलने से सरकार काम कर रही है..भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है..

महतारी सदन योजना के निर्माण पर फिर से सियासत में भूचाल

महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर पहले भी छत्तीसगढ़ का सियासौ पारा गरमाया है..अब महतारी सदन योजना के निर्माण पर फिर से सियासत में भूचाल आया है..महतारी सदन बनने से पहले जहां भाजपा के नेता अपने कार्यों की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता योजनाओं को एक जैसा रखकर केवल नाम बदलने की बात कर रहे हैं और सरकार के विजन पर सवाल खड़े कर रहे हैं..हालांकि महतारी सदन बनने से सरकार महिलाओं को कितना फायदा दे पाएगी यह तो वक्त ही बताएगा..