H

भोपाल में किलेबंदीः सिमी के खूंखार आतंकी अस्पताल लाए गए, दो की तबीयत बिगड़ी

By: Sanjay Purohit | Created At: 10 February 2024 07:09 AM


भोपाल की जेल में बंद सिमी के आतंकियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

bannerAds Img
भोपाल की जेल में बंद सिमी के आतंकियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इन्हें कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया है। सिमी के खूंखार कैदियों को कड़ी सुरक्षा में लाया गया है। इनमें से एक अबू फैजल है, जिसे चार बार आजीवन सजा सुनाई गई है। अबू फैजल खंडवा में तीन लोगों की हत्या का मास्टर माइंड था। इसके साथ ही कमरुद्दीन भी भर्ती है, जिस पर कई गंभीर आरोप हैं।

प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

भोपाल की गांधीनगर सेंट्रल जेल से लेकर भोपाल के जेपी अस्पताल तक प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सिमी के खूंखार आतंकियों को इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकी कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे थे। यह आतंकी सामूहिक नमाज पढ़ने, अंडा सेल से बाहर घूमने, अखबार, लाइब्रेरी आदि सुविधाओं की मांग कर रहे थे। चार आतंकियों ने खाना-पीना छोड़ दिया था। इनमें से दो की हालत ज्यादा खराब हो गई है। जेल प्रशासन आतंकियों की बिगड़ती सेहत के बारे में शासन को लगातार अवगत करा रहा है।