H

भोपाल सीट में नुक्कड़ चुनाव के लिए जगह की गई तय, नेताओं के साथ अफसरों की हुई बैठक

By: Richa Gupta | Created At: 20 March 2024 05:11 AM


भोपाल लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं में बड़ी चुनावी और नुक्कड़ सभाओं के लिए जगह तय कर ली गई है। वहीं, खाने-पीने, टेंट, फूल माला और पटाखे तक के रेट भी तय किए गए हैं।

bannerAds Img
भोपाल लोकसभा सीट की 8 विधानसभाओं में बड़ी चुनावी और नुक्कड़ सभाओं के लिए जगह तय कर ली गई है। वहीं, खाने-पीने, टेंट, फूल माला और पटाखे तक के रेट भी तय किए गए हैं। मंगलवार को नेताओं के साथ अफसरों ने मीटिंग की। जिसमें निर्णय लिया गया। हालांकि, सभाओं की जगह और रेट लिस्ट को लेकर फाइनल अप्रूवल बाकी है। कुछ संशोधन किए गए हैं।

डीजे के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध

अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजनीतिक दलों की हुई बैठक। जो रेट लिस्ट फाइनल की थी उसमें सभी रेट पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के अनुसार। कुछ मामलों में नेताओं ने रेट कम करने की कही बात। कुछ संशोधन करने के बाद रेट लिस्ट की जाएगी फाइनल। रेट लिस्ट के अनुसार खर्च की गई राशि का देना होगा ब्यौरा। रेट लिस्ट में डीजे का उल्लेख हटाया। डीजे के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध।