H

इस मामले में रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का शानदार मौका...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 June 2024 04:50 AM


साल 2022 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेला था और उस समय उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

bannerAds Img
आज टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 5-5 के अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है।

रोहित, धोनी को पीछे छोड़ेंगे ?

साल 2022 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेला था और उस समय उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं रोहित के पास आयरलैंड के खिलाफ मैच में धोनी को एक खास मामले में पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।

धोनी से आगे निकल सकते है आगे रोहित

आपको बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में रोहित शर्मा अभी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं यदि टीम इंडिया आयरलैंड को हरा देती है तो रोहित शर्मा भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया की तरफ से 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 41 में जीत हासिल हुई है।