H

राज्यसभा चुनाव से पहले कमलनाथ सक्रिय, आज विधायकों को देंगे भोज

By: Ramakant Shukla | Created At: 13 February 2024 04:37 AM


मध्यप्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है, 15 फरवरी नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस में ज्यादा खींचतान है, क्योंकि विधायकों की संख्या के लिहाज से कांग्रेस केवल एक ही सदस्य को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज विधायकों के साथ डिनर करेंगे।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है, 15 फरवरी नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस में ज्यादा खींचतान है, क्योंकि विधायकों की संख्या के लिहाज से कांग्रेस केवल एक ही सदस्य को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज विधायकों के साथ डिनर करेंगे।

विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ फिर सक्रिय

मध्यनप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी आलाकमान ने नई पीढ़ी को मौका देते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, जबकि उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। इसके बाद से ही कमलनाथ अधिकतर समय प्रदेश के बाहर रहे। हालांकि जब वे पिछले दिनों छिंदवाड़ा लौटे तो उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी होने लगी कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन नकुलनाथ ने एक कार्यक्रम में साफ कर दिया कि वे ही छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट से पूर्व कमलनाथ प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। वहीं वे आज रात 8 बजे कांग्रेस विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब कमलनाथ ने विधायकों को भोज दिया है।

अन्य नेता भी रेस में

राज्यसभा चुनाव में कमलनाथ के अलावा जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित अन्ये नेता भी टिकट की दौड़ में है, ऐसे में कमलनाथ की सोनिया गांधी से मुलाकात और फिर विधायकों को भोज देने को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

भाजपा ने भी जारी नहीं की सूची

इधर, कांग्रेस के अलावा भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। भाजपा चार सदस्यों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है।

ऐसा है चुनावी शेड्यूल

15 फरवरी - नामांकन की अंतिम तारीख

20 फरवरी - नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख

27 फरवरी - मतदान

27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी