H

Rajasthan Politics: लोकसभा का रिजल्ट आने के बाद ही इंडिया गठबंधन में दिखी फूट, बैठक में नहीं बुलाए जाने पर भड़के हनुमान बेनिवाल

By: payal trivedi | Created At: 07 June 2024 05:12 AM


इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर RLP प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान आया है।

bannerAds Img
Jaipur: इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने (Rajasthan Politics) को लेकर RLP प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान आया है। हनुमान बेनीवाल के गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने से नाराजगी जाहिर की है। हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका बड़ा योगदान है। लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की दो बैठकों में उनको नजर अंदाज किया गया है, जो कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है।

कांग्रेस ने मुझे नुकसान पहुंचाया: बेनीवाल

साथ ही बेनीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस में इतना ही दम होता तो 2 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट क्यों नहीं मिली थी। कांग्रेस के नेताओं को गलतफहमी हो गई है। राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है जबकि हकीकत ये है कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। जितना कांग्रेस ने मुझे दिया है मैंने कहीं ज्यादा सभी सीटों पर लौटाया है। कांग्रेस ने तो मुझे नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया जबकि दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को तोड़कर बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वाया।

कांग्रेस में 5 खेमे हैं: बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कांग्रेस में एक शेखावाटी (Rajasthan Politics) और एक बाड़मेर के नेता मेरे साथ गठबंधन करने के खिलाफ थे। कांग्रेस में एक या दो नहीं पांच पांच खेमे हैं। जीत के बाद मेरे पास केवल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का और दिल्ली से मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश का बधाई के लिए फोन आया था। इसके अलावा सचिन पायलट ने आज मुझे बधाई दी है। लेकिन किसी ने मुझे इंडिया गठबंधन की बैठक में आमंत्रित नहीं किया। हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर भी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने सचिन पायलट को चुनाव प्रचार करने के लिए बुलाया था। लेकिन पायलट नहीं आए लेकिन इससे मेरी जीत पर कोई असर नहीं पड़ा है।

NDA के साथ नहीं जाएंगे बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने ये साफ किया कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं। लेकिन भविष्य किसने देखा है कोई नहीं कह सकता है। हनुमान बेनीवाल ने कहा मैंने नागौर की जनता से वादा किया है कि मैं NDA के साथ नहीं जाऊंगा। इसलिए मैं जबरदस्ती इंडिया गठबंधन के साथ रहूंगा।