H

CG NEWS : चित्रकोट जलप्रपात में जल्द बनेगा ग्लास ब्रिज, पर्यटकों को मिलेगा रोमांचक अनुभव

By: Shivani Hasti | Created At: 07 June 2024 10:25 AM


bannerAds Img
CG NEWS : बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही बस्तर के विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात में ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए देश ही नहीं विदेश के भी सैलानी बस्तर आते है बस्तर में सैलानियों की पहली पसंद चित्रकोट जलप्रपात रहता है एक अनुमान के अनुसार बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात को निहारने लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पंहुचते है ऐसे में ओर भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब यहां ग्लास ब्रिज बनाया जायेगा, बताया जा रहा है की यह कैंटीलीवर स्काई वॉक तकरीबन 5 से 7 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, जिसकी ऊंचाई ज्यादा होने से पर्यटक जलप्रपात के साथ ही इंद्रावती नदी के मनमोहक दृश्य को देख सकेंगे और रोमांचक अनुभव ले पाएंगे,फिलहाल प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है अनुमति मिलने के बाद जल्द ही ग्लास ब्रिज का काम तेजी से आगे बढ़ेगा और इस साल के अंत तक यह ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा ।