H

MP में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी: लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

By: Richa Gupta | Created At: 31 May 2024 06:05 AM


मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। एमपी की राजधानी भोपाल में कल बादलों की मौजूदगी के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली। पिछले 24 घंटे में एमपी बेहद गर्म रहा।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। एमपी की राजधानी भोपाल में कल बादलों की मौजूदगी के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिली। पिछले 24 घंटे में एमपी बेहद गर्म रहा। एमपी के 26 जिले ऐसे रहे जहां तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को सीधी में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं खजुराहो में तापमान 47 डिग्री और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि दतिया में 45.8, ग्वालियर में 45.1 और सिंगरौली में 46.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

कई जिलों के तापमान में गिरावट भी आई

राजधानी भोपाल सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट भी आई है। भोपाल में 42.4, इंदौर में 39.6, ग्वालियर में 45.1, जबलपुर में 43.5 और उज्जैन में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है। छतरपुर में 46.5 डिग्री, सिंगरौली में 46.3, शिवपुरी में 46, दतिया में 45.8, सतना में 45.7, शहडोल में 45.2 और ग्वालियर में 45.1 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज हुआ. जबकि सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।

लू चलने की ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने नॉर्थ और ईस्ट एमपी के 17 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। दमोह और टीकमगढ़ जिलों में गर्म रात रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि खरगोन जिले में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। राजगढ़, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, सतना, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, मैहर, दमोह और टीकमगढ़ में लू चलने की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अनूपपुर और डिंडोरी में कि हिस्सों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई गई है।