H

एमपी में 9 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 15 फीसदी मतदान

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 May 2024 07:23 AM


भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल सीटों पर चल रही है। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मध्यप्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदाता कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग में कई दिग्गज नेताओं का भाग्य वोटिंग मशीन में दर्ज हो जाएगा। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शामिल हैं।

भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल सीटों पर 127 प्रत्याशियों का फैसला 1.77 करोड़ करोड़ मतदाता करेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी भोपाल और सबसे कम 7 भिंड में हैं। मध्यप्रदेश में पहले चरण में 67.75 प्रतिशत तो दूसरे चरण में 58.59 प्रतिशत वोट डाले गए थे।

एमपी में 9 बजे तक 14.43 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक मध्यप्रदेश में मंगलवार को 9 लोकसभा क्षेत्रों की 19 सीटों पर सी 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक मध्यप्रदेश में 14.43 फीसदी मतदान हो गया था।