H

नामांकन का आज अंतिम दिन, 3 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म

By: Richa Gupta | Created At: 30 October 2023 08:45 AM


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन रहेगा। दोपहर 3 बजे तक जो अभ्यर्थी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपस्थित होंगे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

banner
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन रहेगा। दोपहर 3 बजे तक जो अभ्यर्थी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपस्थित होंगे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 2 नवंबर तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस का पूरा जोर बागी नेता-कार्यकर्ता को मनाने पर रहेगा। दोनों ही दलों के बागी चुनाव मैदान में हैं और कुछ नामांकन पत्र भी जमा कर चुके हैं।

नामांकन पत्र के लिए इस बार 6 दिन मिले

नामांकन पत्र जमा करने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को 6 दिन मिले हैं। अभी तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 343 अभ्यर्थियों द्वारा एक हजार 548 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। शुक्रवार 27 अक्टूबर को 676 अभ्यर्थियों ने 763 नामांकन पत्र जमा किए थे। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार नामांकन पत्र स्वीकार करने का काम देर शाम तक चलेगा क्योंकि दोपहर 3 बजे तक जो अभ्यर्थी रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंच जाएंगे, उनके नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

11 बजे से 3 बजे तक ही जमा कर सकेंगे फार्म

बैरसिया, उत्तर और दक्षिम पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार भरेंगे फॉर्म। अब तक कांग्रेस के सभी उम्मीदवार दाखिल कर चुके है नामांकन। जबकि भाजपा के सिर्फ 4 प्रत्याशियों ने दाखिल किया है नामांकन। आज बैरसिया, उत्तर और दक्षिण पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन। दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक ही जमा कर सकेंगे फॉर्म। 54 उम्मीदवारों ने 7 विधानसभा सीटों पर दाखिल किए हैं नामांकन।