H

सीएम नवीन पटनायक ने की बड़ी घोषणा, कहा - अब ओडिशा में भी बिजली होगी फ्री...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 02:22 PM


बीजेडी ने दावा किया था कि, उपभोक्ताओं को 100 से 150 यूनिट तक की बिजली खपत पर छूट भी दी जाएगी।

bannerAds Img
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य में फ्री बिजली का ऐलान किया है। बीजेडी चीफ ने केंद्रपाड़ा में एक रैली को संबोधित करने के दौरान कहा कि, जुलाई से ओडिशा में किसी को बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, बीजेडी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली देगी। वहीं वीके पांडियन ने अपने संबोधन में कहा कि, लोगों को राज्य सरकार की बीएसकेवाई योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिलती रहेगी। वीके ने कहा कि, लोगों को मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। इस दौरान पांडियन ने यह भी दावा किया है कि, 9 जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

अगर CM बने पटनायक तो बना देंगे ये रिकॉर्ड

आपको बता दें कि, ओडिशा विधानसभा चुनाव में सीएम नवीन पटनायक गंजाम जिले के हिंजिली विधानसभा सीट से सियासी मैदान में उतरे हैं। सीएम पटनायक साल 2000 से लगातार 5 बार इस विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर रहे हैं। इस बार जीत हासिल करने के साथ ही नवीन पटनायक के नाम पर भारत के सबसे बड़े कार्यकाल वाले सीएम का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

बीजेडी के घोषणा पत्र में किए गए बड़े वादे

बीजेडी ने अपने घोषणा पत्र में दोबारा सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।

युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ का बजट जारी करने का भी ऐलान किया गया है।

बीजेडी सरकार की ओर से दोबारा सत्ता में आने पर एसएचजी को बिना ब्याज के 20 लाख तक का कर्ज समेत कई बड़े वादे किए गए हैं।

100 से 150 यूनिट तक की बिजली खपत पर छूट भी दी जाएगी

दरअसल, बीजेडी ने दावा किया था कि, उपभोक्ताओं को 100 से 150 यूनिट तक की बिजली खपत पर छूट भी दी जाएगी। पार्टी के अनुसार, ओडिशा के 75 फीसदी घरों में 100 यूनिट से कम बिजली की खपत हो रही है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को मुफ्त बिजली की योजना का फायदा मिलेगा।