H

Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत इन 3 जिलों में देर रात चली तेज आंधी, इस स्पीड से चली हवाएं

By: payal trivedi | Created At: 07 June 2024 03:52 AM


राजस्थान में गुरुवार देर रात अचानक मौसम पलट गया। जयपुर, सीकर, अलवर में अंधड़ आया। अंधड़ के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। गर्मी से परेशान लोगों को इससे राहत मिली।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में गुरुवार देर रात अचानक (Rajasthan Weather Update) मौसम पलट गया। जयपुर, सीकर, अलवर में अंधड़ आया। अंधड़ के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। गर्मी से परेशान लोगों को इससे राहत मिली। उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसम में ये बदलाव आया। मौसम विभाग ने 16 जिलों में दोपहर बाद बादल छाने के साथ कहीं-कहीं आंधी चलने की संभावना जताई थी। इससे पहले बीती रात गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में 40KM प्रति घंटा की स्पीड से धूल भरी आंधी चली और कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

इन जिलों में चली लू

उत्तरी राजस्थान में रात करीब 8 बजे बाद मौसम में बदलाव हुआ और धूल भरी हवा चली थी। गंगानगर के अधिकांश और हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। इससे पहले दिन में गंगानगर में गर्मी तेज रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री, जबकि हनुमानगढ़ का 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने से यहां दिन में लू भी चली।

धौलपुर रहा सबसे गर्म

राजस्थान में बुधवार को भी तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। इस बीच सबसे ज्यादा गर्म दिन कल धौलपुर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धौलपुर के अलावा पूर्वी राजस्थान के करौली 44.7, अलवर 44, वनस्थली (टोंक) 44.2, पिलानी 44.7, कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन शहरों में दिन में जबरदस्त गर्मी रही और हीटवेव भी चली।

जयपुर में 42.9 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

राजधानी जयपुर बीते दो-तीन दिन से (Rajasthan Weather Update) जबरदस्त गर्मी है। यहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी से भी ज्यादा गर्म रहा। बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.8, जैसलमेर में 40.3, जोधपुर में 40.8 और फलोदी में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

गंगानगर में 14.2MM बारिश

बुधवार रात गंगानगर में 14.2MM बरसात दर्ज हुई। वहीं हिंदूमलकोट में 14, गजसिंहपुर में 8.5, मिर्जेवाला में 12, करणपुर में 6, सादुलशहर में 2, लालगढ़ 4, केसरीसिंहपुर 5, पदमपुर 5MM बारिश हुई। इसी तरह हनुमानगढ़ के संगरिया में 17, रावतसर में 3, हनुमानगढ़ शहर में 4 और गोलूवाला में 4MM बरसात दर्ज हुई।