H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, 1302 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी

By: Shivani Hasti | Created At: 12 May 2024 06:01 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर- छत्तीसगढ़ में अब मतदान खत्म होने के बाद अब मतगणना की तैयारी की जा रही है। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के लिए कर्मियों को 16 मई से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैयारी में निर्वाचन आयोग लग गया है। मतगणना के लिए कर्मियों को 16 मई से प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। इस ट्रेनिंग को देने के लिए निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य के मास्टरर्स को बुलाया है। रिटर्निंग अफसरों, सहायक रिटर्निंग अफसरों, काउंटिंग अफसरों को संबंधित जिलों में ट्रेनिंग देंगे। मतगणना से पहले सभी अफसर और कर्मियों को तैयारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर बौछारें पड़ने के भी आसार हैं। 12 से 14 मई तक अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है। 13 मई को बारिश, अंधड़ और बौछारें पड़ने की गतिविधियां ज्यादा हो जाएगी। बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।