H

Rajasthan में गर्मी दिखाने लगी तेवर, जयपुर के स्कूलों में 2 दिन पहले हुई छुट्‌टियां, बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

By: payal trivedi | Created At: 15 May 2024 08:29 AM


राजस्थान में मई महीने में ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में मई महीने में ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ऐसे में अब सरकार ने स्कूली स्टूडेंट्स को राहत देते हुए गर्मियों की छुट्टी समय से पहले शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत जयपुर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज से नया सत्र शुरू होने तक ग्रीष्मकालीन अवकाश (गर्मियों की छुट्टियां) शुरू कर दिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये आदेश

दरअसल, पिछले दिनों और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी के शहर से स्कूल स्टूडेंट्स को राहत देने के आदेश दिए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने जिला स्तर पर कलेक्टर को स्कूलों के समय परिवर्तन के साथ अवकाश घोषित करने की पावर दी थी। जिसका इस्तेमाल करते हुए अब जयपुर जिले में स्कूली स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है।

समर ब्रेक से 2 दिन पहले दे दिया गया अवकाश

जयपुर कलेक्टर (Rajasthan) के अनुशंसा पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर शहर और ग्रामीण में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8 तक निर्धारित तारीख से 2 दिन पहले ही अवकाश घोषित कर दिया है। अब जो भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल सरकार की आदेश की अवहेलना करेगा। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर को सरकारी और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी और समय परिवर्तन का अधिकार दिया है। इसके बाद कोटा, जैसलमेर, भीलवाड़ा और झुंझुनूं समेत में जहां स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 11:00 तक कर दिया गया है।