मध्य प्रदेश में फिर से मॉनसून सक्रिय, कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भी ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मध्य प्रदेश में मॉनसून पर लगा ब्रेक हटने लगा है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में 3-4 दिनों से कई जिलों में झमामझम बादल बरस रहे हैं, जिससे न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिली है बल्कि किसानों की परेशानी भी कम हुई है। मौसम विभाग ने आज भी ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को धार, इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यलो अलर्ट
मध्य प्रदेश के 27 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें सतना, रीवा, सीधी, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, शाजापुर और आगर- मालवा आदि जिले शामिल हैं।
सामान्य से कम बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 8% बारिश कम हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में 41 इंच से ज्यादा हो चुकी है, जबकि कई जिले ऐसे हैं जहां औसत से भी कम बारिश हुई है। ग्वालियर, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी में सबसे कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से भी कम है।