H

एएसआई का सर्वे जारी, वाग्देवी की प्रतिमा और शंख सहित जानें किस-किस के मिले अवशेष

By: Sanjay Purohit | Created At: 11 June 2024 07:13 AM


धार की भोजशाला में एएसआई उत्खनन, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और स्केचिंग कर रही है। सर्वे टीम को अभी तक यहां से सैकड़ों चीजों के अवशेष मिल चुके हैं। इनमें शंख, चक्र, भगवान बुद्ध की प्रतिमा सहित कई प्राचीन अवशेष शामिल हैं।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का सर्वे लगातार जारी है। आज सर्वे के लिए एएसआई की टीम, हिंदू-मुस्लिम पक्षकार और मजदूर सुबह से ही भोजशाला के परिसर में पहुंच गए। यहां भोजशाला और इसके 50 मीटर के दायरे में कई तरह के काम किए जा रहे हैं। यहां उत्खनन, मिट्टी हटाने का काम, स्केचिंग, ड्रॉइंग, सफाई, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जा रही है। सर्वे के दौरान अब तक अलग-अलग तरह के करीब 1,600 अवशेष निकलकर सामने आए हैं। इन अवशेषों को एएसआई की टीम ने संरक्षित किया है।

इस तारीख से शुरू हुआ एएसआई सर्वे

इस साल 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने कहा था कि ज्ञानवापी के बाद अब मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का एएसआई सर्वे होगा। मामले में सामाजिक संगठन हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने इसके लिए एएसआई को पांच सदस्यीय कमेटी गठन करने के आदेश दिए थे। इसके बाद भोजशाला में एएसआई का सर्वे 22 मार्च को शुरू हुआ। इसके बाद एएसआई ने भोजशाला के सर्वे के लिए इंदौर हाईकोर्ट से आठ हफ्तों का और समय मांगा था। हाईकोर्ट ने 29 अप्रैल को इस याचिका को मंजूर कर लिया है। अब एएसआई चार जुलाई तक अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने भी भोजशाला का सर्वे रोकने के लिए याचिका लगाई थी, उसकी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।