H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

राज्य वन शहीद स्मारक का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन, वनकर्मियों के स्मरण के लिए बनाया गया

By: Richa Gupta | Created At: 11 September 2023 09:32 AM


नए वन भवन परिसर में वन शहीद स्मारक का सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी सोमवार को उद्घाटन करेंगे। यह स्मारक कर्त्तव्य के दौरान बलिदान हुए वनकर्मियों के स्मरण के लिए बनाया गया है।

banner
नए वन भवन परिसर में वन शहीद स्मारक का सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी सोमवार को उद्घाटन करेंगे। यह स्मारक कर्त्तव्य के दौरान बलिदान हुए वनकर्मियों के स्मरण के लिए बनाया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री भोपाल के चंदनपुरा में बने नगर वन का भी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। वन कर्मियों के बलिदान से परिचय कराएगा राज्य वन शहीद स्मारक। वन मंत्री विजय शाह भी रहेंगे मौजूद।

डा. विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

पहले नगर वन में मुख्यमंत्री जाने वाले थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण वहां कीचड़ हो गया, इसलिए लोकार्पण कार्यक्रम वन भवन परिसर से किया जाएगा। वन मंत्री डा. विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इसके साथ ही ईको पर्यटन विकास बोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रम अनुभूति वर्ष 2022-23 के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर अनुभूति रिपोर्ट का भी मुख्यमंत्री अनावरण करेंगे।

नगर वन पचास हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है

चंदनपुरा में बाघ विचरण क्षेत्र में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत बना नगर वन पचास हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस नगर वन के लिए केंद्र सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन ने दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। यह पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन नगर वन की बाउंड्री को छलांग लगाकर एक बाघ के अंदर आ जाने से इसका शुभारंभ रोक दिया गया था। जिसके चलते नगर वन को बाघ से सुरक्षित करने के लिए 11 फीट की ऊंची टाइगर प्रूफ फेंसिंग लगा दी गई है। बता दें कि प्रदेश में ग्रीन इंडिया मिशन की योजना के तहत 27 नगर वन स्वीकृत हुए हैं तथा 16 नगर वन और बनाने के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए हैं।

Read More: जन आशीर्वाद यात्रा में आज देशभर के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे शामिल