H

आज कांग्रेस की आखिरी वर्किंग कमेटी की बैठक, एमपी के तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर होगी चर्चा

By: Ramakant Shukla | Created At: 27 October 2023 09:58 AM


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपने-अपने प्रत्याशी मैदान पर भी उतार दिए हैं। वहीं, एमपी में अभी सीटों को लेकर बगावत देखने को मिल रही है। पूरे प्रदेश में अभी कांग्रेस के तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलने का मुद्दा छाया हुआ है, जिसे लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की आखिरी वर्किंग कमेटी की बैठक होगी।

banner
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपने-अपने प्रत्याशी मैदान पर भी उतार दिए हैं। वहीं, एमपी में अभी सीटों को लेकर बगावत देखने को मिल रही है। पूरे प्रदेश में अभी कांग्रेस के तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलने का मुद्दा छाया हुआ है, जिसे लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की आखिरी वर्किंग कमेटी की बैठक होगी।

एमपी के तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर होगी चर्चा

दिल्ली में कांग्रेस की आखिरी वर्किंग कमेटी की बैठक में मध्यप्रदेश में चुनाव रणनीति और तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलने पर चर्चा होगी। बिजावर , मल्हारगढ़ और आमला का टिकट बदलने की सुरजेवाला ने हाई कमान से सिफारिश की है। वहीं, कमलनाथ भी कार्यकर्ताओं को भरोसा दे चुके हैं। बता दें कि सात सीटों पर कांग्रेस 11 दिन के अंदर अपने 7 प्रत्याशी बदल चुकी है।

Read More: BJP के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हुए बागी, टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव मैदान में पहुंचे