रायपुर - BJP MP Sunil Soni's press conference रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने प्रेसवर्ता करते हुए कहा की बिरगांव स्थित नन्द कुमार महाविधालय के कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगाए गए। आरोप यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता गुंडे का रूप में टेबल के ऊपर खड़े हो गए। और हंगाम करने लगे और मेरे से अभद्र और दुर्व्यवहार करने लगे है। और मेरे कार्यकर्त्ताओं से मारपीट तक भी किए है। बिरगांव के कॉलेज के बच्चियों ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी हो चुके है कॉलेज बच्चियों ने कहा की कुछ समय के बाद छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल न बन जाए। सांसद ने कहा की इस विषय पर मुख्यमंत्री को जरूर पत्र लिखूंगा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है। तब से छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बन गया है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वह कांग्रेस की संस्कृति से संस्कार न सीखें आने वाले पीढ़ी अगर टूट ट गयी तो भारत कभी विश्व गुरु नहीं बन सकता।
Read More: CG NEWS : IPS डॉ. आनंद छाबड़ा का रायपुर तबादला बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवर्ता और बिलासपुर रेंज के नए IG अजय कुमार यादव को बनाए गए
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ग्रिरफ्तारी की मांग को लेकर सांसद सुनील सोनी ने खमतराई थाना में धरना में बैठ गए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एफआईआर करवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खमतराई थाना में भरी हंगाम होने लगा। बडी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं आमने सामने भीड़ गए दोनों पक्षों में हाथा-पाई हो गई नारेबाजी हुई। माहौल को देखते हुए खमतराई पुलिस दोनों पक्षों को बहुत मुश्किल से शांत कराय पाए।
Read More: CG NEWS : IPS डॉ. आनंद छाबड़ा का रायपुर तबादला बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवर्ता और बिलासपुर रेंज के नए IG अजय कुमार यादव को बनाए गए