H

Weather Update: एमपी में दिख रहा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, प्रदेश के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज

By: TISHA GUPTA | Created At: 31 January 2024 08:54 AM


बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली है। सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के 27 शहरों में तापमान 27 डिग्री से अधिक रहा, जबकि प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

bannerAds Img
बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली है। सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के 27 शहरों में तापमान 27 डिग्री से अधिक रहा, जबकि प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

पश्चिम विक्षोभ की वजह से प्रदेश भर में छाए बादल

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिम विक्षोभ) की वजह से प्रदेश भर में बादल छाए हुए हैं। इससे कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अब सर्दी 5 फरवरी के बाद ही जोर पकड़ेगी। 3 फरवरी तक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे हैं, इसका असर प्रदेश में देखा जा रहा है। उत्तरी हवाएं आने की वजह से रात में तेज सर्दी रहेगी।

एमपी में जिलेवार तापमान

इसी तरह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम, मलाजखंड में अधिकतम 26.0 और 11.2 न्यूनत, गुना में 26.4-13.4, सतना 26.8-11.9, धार 26.9-13.0, उमरिाय 26.9-12.3, सागर 27.0-11.6, सीधी 27.0-12.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा छिंदवाड़ा 27.2-11.0, बैतूल 27.5-11.5, दमोह 27.8-12.5, नर्मदापुरम 28.0-13.6, नरसिंहपुर 28.0-11.4, रतलाम 28.2-11.0, मंडला 28.2-11.5, सिवनी 28.6-13.0, खंडवा 29.1-11.4, जबकि खरगोन का अधिकतम पारा 29.6 और न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Read More: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया संसदीय कार्यालय का उद्घाटन, इंडिया गठबंधन पर कसा तंज