H

सिंधिया ने कमलनाथ पर कसा तंज, बोले- यह पब्लिक है सब जानती है और जो अंदर है वही बाहर है...

By: Richa Gupta | Created At: 06 November 2023 09:32 AM


मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हुए हैं।

banner
मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर हुए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात की और कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के किए गए दावे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किशोर कुमार के फिल्मी गीत की लाइनों के द्वारा कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, यह पब्लिक है सब जानती है और जो अंदर है वही बाहर है,पब्लिक सब पहचानती है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि जिस सरकार ने 15 महीना में न जनता की पूछ परख रखी है और न ही विधायकों की और न मंत्रियों की वे कृपया करके अपने गिरेबान में झांके।

कांग्रेस को यही अहंकार है

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस को यही तो अहंकार है। जनता जाए भाड़ में हम तो सरकार बना रहे हैं। किसी को मंत्री और किसी को कैबिनेट मंत्री बना रहे हैं। यही अहंकार कांग्रेस का है जिसका सत्यानाश 17 तारीख को जनता करेगी। 17 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्त होगा।

कमलनाथ के वार पर पलटवार

दरअसल दतिया में कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर राजेंद्र भारती और अवधेश नायक को मंत्री बनाएंगे। बता दें भाजपा से कांग्रेस में गए राजेंद्र भारती को कांग्रेस ने दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने उतारा है। कांग्रेस ने पहले अवधेश नायक को दतिया से टिकट दिया था लेकिन उनका टिकट काटकर राजेंद्र भारती को दे दिया गया।