Rajasthan Election से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ज्योति मिर्धा ने थामा BJP का दामन
By: payal trivedi | Created At: 11 September 2023 02:50 PM
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं (Rajasthan Election) के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं प्रदेश की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं (Rajasthan Election) के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं प्रदेश की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। नागौर से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। मिर्धा ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। उनके साथ पूर्व आईपीएस सवाई सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
ज्योति मिर्धा राजस्थान की राजनीति में है एक बड़ा नाम
वहीं ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि जाट समुदाय में मिर्धा परिवार का दबदबा माना जाता है और विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इस समुदाय की अहम भूमिका होती है। ज्योति मिर्धा राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा नाम है। प्रदेश के जाट समुदाय में मिर्धा परिवार की अच्छी पकड़ है। ज्योति नागौर से कांग्रेस की सांसद रही हैं। बता दें कि नागौर जाट बाहुल्य क्षेत्र है। वहीं उनके बीजेपी में जाने के बाद जाट वोटर्स को साधने में बीजेपी को आसानी होगी।
2019 में नागौर सीट से उतरी थी ज्योति मिर्धा
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर सीट (Rajasthan Election) से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं अब वे कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वहीं मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।
नाथूराम मिर्धा की पोती हैं ज्योति मिर्धा
बता दें कि ज्योति मिर्धा नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। नाथूराम कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वे छह बार सासंद और चार बार विधायक रहे। इसके अलावा नाथूराम केंद्र सरकार और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।