H

CG NEWS : टेमरी गांव में पूर्व उप उपसरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश | घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट...

By: Shivani Hasti | Created At: 28 October 2023 04:47 PM


banner
CG NEWS : महासमुंद, जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पुलिस को सरपंच के घर के बाहर तार बिछा हुआ मिला है। धमाका इतना तेज था कि, उपसरपंच के घर के अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई है। घटनास्थल पर मौजूद कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट हुआ

बता दें कि, गांव के उपसरपंच राधे लाल साहू के घर के कालम पर आइडी लगाकर इसे ब्लास्ट किया गया। घटना के दौरान घर के भीतर बच्चे सहित चार सदस्य सोए थे। हालांकि, घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। इस पूरे मामले की जांच में कोमाखान पुलिस जुटी हुई है। इस जबरदस्त विस्फोट से उपसरपंच और कुछ अन्य के घरों में दरारे भी पड़ी है। वहीं, जांच से पता चला है कि, दौरान घर के पीछे तार बिछा मिला। वहीं, SP ने धमाके की वजह को आपसी विवाद का मामला बताया है।छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासित करने के लिए कोई कसर नहीं रख रहें हैं। इसी बीच खबर आई है कि, पूर्व उप सरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश की गई। पूर्व उपसरपंच के घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसे देख लोग दहशत में आ गए।

Read More: टेमरी गांव में पूर्व उप उपसरपंच के घर को उड़ाने की कोशिश | घर के बाहर जबरदस्त विस्फोट