H

CG NEWS : CM भूपेश बघेल ने की मतदान देने की अपील, कहा- आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा....

By: Shivani Hasti | Created At: 17 November 2023 11:32 AM


banner
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं। 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं। 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल और सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे ने ट्वीट कर सभी से वोट करने की अपील की है। भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, आपका एक-एक वोट छत्तीसगढ़ की जीत सुनिश्चित करेगा आप सबसे आग्रह है, घरों से निकलिए मतदान कीजिए. छत्तीसगढ़ जीत रहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे ने ट्वीट कर कहा

छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि दूसरे चरण के चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का प्रयोग ज़रूर करें। आपने न्याय युक्त शासन को क़ायम रखना है, यही छत्तीसगढ़ को विकास, प्रगति और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है हमारे युवा वोटर जो पहली बार मतदान कर रहें हैं।

भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार : सांसद राहुल गांधी

वहीं सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है – भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान – और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार

Read More: CG NEWS : रायपुर में होगा INDIA vs AUSTRALIA टी20 का महामुकाबला, BCCI की लगी मुहर....