H

कांग्रेस ने अमेठी में हार स्वीकार की- स्मृति ईरानी

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 May 2024 07:31 AM


कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. पार्टी ने इसका ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय से इन सीटों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.

bannerAds Img
राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने अमेठी में हार की स्वीकार कर ली है. राहुल को अमेठी में जीत की गुंजाइश नहीं दिखी.

अमेठी में एक बार फिर सच्चाई की राजनीति लाना चाहते- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं. हम जनता के बल पर चुनाव लड़ेंगे. अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं. 6 मई से लेकर चुनाव तक अमेठी में रहूंगी. इस चुनाव में भी आपसे उम्मीद रखती हूं आप भी हमारे साथ लड़ेंगे और जिताएंगे.

गांधी परिवार न डरा है और न ही कभी डरेगा- केएल शर्मा

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने कहा है कि गांधी परिवार न किसी से डरा है और न ही कभी किसी से डरेगा. गांधी किसी से नहीं डरते. मैं अमेठी के लिए नया नहीं हूं. मैं यहां 41 साल से हूं. प्रियंका जी नॉमिनेशन में आ रही हैं. बीजेपी को जो कहना है कहना दीजिए. हमारा मुद्दा केवल 5 न्याय, 25 गारंटी