H

NEET UG का रिजल्ट जारी, भोपाल से इतने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

By: Richa Gupta | Created At: 05 June 2024 07:04 AM


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार शाम को NEET UG- 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार यह परीक्षा देशभर के 706 मेडिकल कॉलेजों की 1 लाख 9 हजार 145 सीटों पर एडमिशन के लिए थी।

bannerAds Img
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार शाम को NEET UG- 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार यह परीक्षा देशभर के 706 मेडिकल कॉलेजों की 1 लाख 9 हजार 145 सीटों पर एडमिशन के लिए थी। भोपाल से इस परीक्षा में करीब 4000 छात्र शामिल हुए थे। इस बार भोपाल के कई छात्रों ने नीट परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है।

भोपाल से इतने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

राजधानी भोपाल के 28 परीक्षा केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में करीब 17 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें भोपाल से करीब 4000 छात्र शामिल हुए थे। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के 15 विद्यार्थी नीट में चयनित हुए हैं। इस बार पेपर आसान होने की वजह से ज्यादातर अभ्यर्थियों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं।

कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं

अब होम पेज पर NEET UG 2024 Result लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

आप इसे चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं

टॉपर्स की लिस्ट

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के वेद सुनील कुमार शेंदे ने परीक्षा में टॉप किया है। तमिलनाडु के सैयद आरिफीन यूसुफ एम को दूसरा स्थान मिला है। दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद को तीसरा, उत्तर प्रदेश के आयुष नौगरइया को चौथा, बिहार के मजीन मंसूर को पांचवां, पश्चिम बंगाल के रूपायन मंडल को छठा, उत्तराखंड के अक्षत पंगारिया को सातवां, पंजाब के शौर्य गोयल को आठवां, बिहार के तथागत अवतार को नौवां और त्रिपुरा के चांद मलिक को दसवां स्थान मिला है।