एक बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान, शुजालपुर में भाजपा-कांग्रेसी हुए आमने सामने
By: Ramakant Shukla | Created At: 17 November 2023 01:59 PM
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।नए मतदाताओं में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह है।

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।नए मतदाताओं में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह है।
भोपाल जिले में एक बजे तक 32.44 प्रतिशत मतदान
धर्मपत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद
आज सुबह उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया धर्मपत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने सेठी नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बुलेट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया इसके कारण काफी चर्चाओं में बने रहे।
शुजालपुर में भाजपा-कांग्रेसी हुए आमने सामने
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये। इस विवाद के दौरान भाजपा से शुजालपुर प्रत्याशी मंत्री इंदर सिंह परमार भी वंहा मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में हंगामा हो गया। साथ ही जिस मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ, उस केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान 40 मिनट तक रुका रहा।
ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान केंद्र क्रमांक 229 पर 40 मिनट तक मतदान रुका रहा। उधर, मशीन खराब होने से भारी भीड़ लगने के कारण यहां मतदान के लिए पहुंचे मंत्री इंदर सिंह परमार खुद वोट डाले बिना ही शहर के अन्य केंद्र पर स्थिति का जायजा लेने रवाना हो गए। उन्होंने बताया, वे कुछ देर बाद यहां मतदान करेंगे। सरस्वती स्कूल के बाहर मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में खड़े रहने के विवाद को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता जब आमने-सामने हुए, तब मंत्री इंदर सिंह परमार भी वोट डालने यहां आए थे।