H

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले - जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत से अनुच्छेद 370 हटाने के परिणाम दिख रहे हैं

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 May 2024 10:35 AM


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले - मतदान प्रतिशत के जरिए भी अनुच्छेद 370 निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के परिणाम सामने आ रहे हैं।

bannerAds Img
बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को कहा कि, जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत से अनुच्छेद 370 निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के परिणाम सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में श्रीनगर लोकसभा सीट पर लगभग 38 प्रतिशत मतदान होने के एक दिन बाद गृहमंत्री ने यह टिप्पणी की है। बता दें कि, श्रीनगर में 2019 के लोकसभा चुनाव में 14.43 प्रतिशत, 2014 में 25.86 प्रतिशत, 2009 में 25.55 प्रतिशत और 2004 में 18.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है कि, मतदान प्रतिशत के जरिए भी अनुच्छेद 370 निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के परिणाम सामने आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे लिखा है कि, इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है और इसकी जड़ें गहरी हुई हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मतदान प्रतिशत में वृद्धि के माध्यम से, जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने का विरोध किया था और अब तक इसकी बहाली की वकालत कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने आगे यह भी कहा कि, मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 2019 में निरस्त कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।