H

किसान से नक्शा दुरुस्तीकरण के नाम पर 12 हजार की रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

By: Sanjay Purohit | Created At: 15 May 2024 06:47 AM


छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को देर शाम लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को देर शाम लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्ट्रेट भवन के पीछे स्थित एसडीएम कार्यालय के पास पटवारी भवन में सीमांकन कराने के नाम पर 12 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी के पास से नगद जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

नक्शा दुरस्त करवाने के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक आवेदक किसान पांचलाल परतेती निवासी चारगांव को नक्शा दुरस्त करवाना था, जिसके एवज में पटवारी रोहित मालवी ने 12 हजार रु. की मांग की थी। इसको लेकर आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाए गए। जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया।