H

Onion Price Update: देश के कई शहरों में बढ़ी प्याज की कीमत, सरकार ने उठाया अहम कदम

By: TISHA GUPTA | Created At: 31 October 2023 03:24 PM


देश के कई राज्यों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में प्याज के दाम 80 रुपये किलो के आसपास बिक रहे हैं। पिछले हफ्ते से लेकर अभी तक प्याज की कीमत दोगुनी हो चुकी है। जहां कभी प्याज 30 से 35 रुपये किलो बिक रहे थे। वहीं अब 75 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं।

banner
देश के कई राज्यों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में प्याज के दाम 80 रुपये किलो के आसपास बिक रहे हैं। पिछले हफ्ते से लेकर अभी तक प्याज की कीमत दोगुनी हो चुकी है। जहां कभी प्याज 30 से 35 रुपये किलो बिक रहे थे। वहीं अब 75 से 80 रुपये किलो बिक रहे हैं।

16 शहरों में बफर स्टॉक बेचेगी सरकार

दिवाली से पहले ही प्याज के साथ ही अन्य सब्जियों की मांग भी बढ़ी है। इस कारण प्याज के दाम कुछ दिन में दोगुने हुए हैं तो वहीं बाकी सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकार मौजूदा महंगाई को रोकने के लिए अपने बफर स्टॉक से करीब 16 शहरों में प्याज बेचना जारी रखेगी।

कहां पर कितनी कीमत?

देश की राजधानी रिटेल मार्केट में एवरेज प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है, जो पिछले सप्ताह 60 रुपये और दो सप्ताह पहले 30 रुपये था। चंडीगढ़, कानपुर और कोलकाता जैसे अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत समान हैं। रिटेल मार्केट के विक्रेताओं को कहना है कि वे और आगे बढ़ सकते हैं।

निर्यात शुल्क लागू किया

सरकार ने 28 अक्टूबर को प्याज की कीमत को कम करने के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 800 डॉलर निर्धारित किया है। सरकार का कहना है कि लागू किए गए इस शुल्क से उच्चतम कीमत से 5 से 9 फीसदी की गिरावट आई है। महाराष्ट्र में प्याज के थोक कीमत में 4.5 फीसदी की कमी आई है।

मानसून के कारण आपूर्ति प्रभावित

जून से सितंबर में कमजोर मानसून के दो बड़े आपूर्तिकर्ताओं, महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्याज की खरीफ फसल को नुकसान पहुंचाया है। इससे फसल की कटाई में देरी हुई, जबकि सर्दियों की फसल का स्टॉक करीब खत्म हो गया है और कीमतें फिर बढ़ गई हैं।

Read More: गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश कुमार को खुला चैलेंज, बोले - हिम्मत है तो बनारस चलें...