H

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने T20 में रचा इतिहास...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 May 2024 07:13 AM


IPL 2024 के 56वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 20 रनों से हार दिया है। इस मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने एक जबरदस्‍त रिकॉर्ड बनाया है।

bannerAds Img
IPL 2024 के 56वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 20 रनों से हार दिया है। इस मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने एक जबरदस्‍त रिकॉर्ड बनाया है। उन्‍होंने राजस्‍थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए इस सीजन में तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने इस मामले में यशस्वी जायसवाल और निकोलस पूरन समेत 7 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं युजवेंद्र चहल ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। चहल 350 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

IPL सीजन में 20 से कम गेंदों पर सबसे ज्यादा अर्धशतक

जेक फ्रेजर-मैकगर्क – 3

यशस्वी जयसवाल – 2

निकोलस पूरन – 2

ईशान किशन – 2

सुनील नरेन – 2

कीरोन पोलार्ड – 2

ट्रेविस हेड – 2

केएल राहुल – 2

टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल – 350

पीयूष चावला – 310

आर अश्विन – 303

भुवनेश्वर कुमार – 297

टी20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

राशिद खान – 572

सुनील नरेन – 549

इमरान ताहिर – 502

शाकिब अल हसन – 482

युजवेंद्र चहल – 350