भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। नीरज ने पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। स्वीडन के बुडापेस्ट में आयोजित हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को आयोजित होगा।
इस सीजन में नीरज ने दिया अपना बेस्ट प्रदर्शन
नीरज ने मौजूदा सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। इससे पहले 88.67 मीटर उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है। वे पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। पेरिस ओलपिंक का आयोजन अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।
नीरज के साथ डीपी मनु भी ले रहे इवेंट में हिस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज के साथ-साथ भारत के डीपी मनु भी जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने पहले प्रयास में 78.1 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। वहीं दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। विश्व चैंपियनशिप 2023 के मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज ग्रुप ए में टॉप पर रहे। जर्मनी के जूलयिन वेबर दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 82.39 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। भारत के डीपी मनु तीसरे नंबर पर रहे। डेविड वेगनर चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 81.25 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।
Read More: आज से शुरु होगी अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री