Chhattisgarh Weather Today: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार घाटे भरी बारिश होने की सम्भावना है विभाग ने आगामी 3 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में काई स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते बीती रात रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन राजधानी के कई इलाकों में बीती रात पानी भी भर गया था जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों में आज मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी।
Read More: cg news : टायर फटने से ट्रक पेड से टकराई, ड्राइवर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत